लॉकडाउन में छूट मिलते ही रसोई गैस गोदामों पर उमड़ रही थी भीड़, होम डिलेवरी का बुरा हाल

लॉकडाउन में छूट मिलते ही रसोई गैस गोदामों पर उमड़ रही थी भीड़, होम डिलेवरी का बुरा हाल


पूरा देश मंगलवार की रात 12 बजे से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन पर चला गया। इसका असर बुधवार को  गैस गोदामों पर देखने को मिला जहां गैस सिलेंडर लेकर भारी भीड़ जुटी। नतीजतन गैस गोदामों से होम डिलेवरी के लिए बमुश्किल कुछ-एक गैस सिलेडर निकल पाए। 


होम डिलेवरी का इंतजार किए बिना ही गोदाम पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने रसोई गैस उठा लिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंश के मानकों का अनुपालन भी ठेंगे पर रहा। कुछ गोदामों पर संचालकों को पुलिस तक बुलानी पड़ गई। बुधवार की सुबह 5.30 बजे से ही तरंग गैस सर्विस, शुक्ला गैस एजेंसी, गंगा गैस सर्विस, गोल्डन गैस सर्विस, कालिंदी, सूरज इंडेन, देवकी गैस एजेंसी, महिंद्रा गैस एजेंसी समेत विभिन्न एजेंसियों पर उपभोक्ताओं ने लम्बी कतार लगा ली। 


कुछ लोग एक साथ 02 से 03 गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। इस होड़ में गैस गोदामों से होम डिलेवरी वाली गाडियां निकल ही नहीं पाई। दो लोगों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी के निर्देश भी हवा हो गया था। ग्रामीण इलाकों की गैस एजेंसियों पर भी भारी भीड़ उमड़ी थी। सुबह से ही लोग गैस के लिए गोदामों पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 


इस बीच होम डिलेवरी न आने पर एजेसियों पर कॉल करने उपभोक्ताओं को जब पता चला की भीड़ के कारण गाड़ियां नहीं निकल पा रही, वे भी अपना गैस सिलेंडर उठाए एजेंसियों पर पहुंचने लगे। नतीजतन अधिकांश गैस एजेंसियों ने एक भी गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी नहीं की। कोरोना के भय के कारण हॉकर भी होम डिलेवरी करने से परहेज कर रहे हैं। 


रसोई गैस की कोई किल्लत नहीं, गोदान पर न आए घर पहुंचेगी गैस
इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर मुनीश गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि रसोई गैस की कोई समस्या नही है। लोगों की सुविधा के लिए इंडेन समेत सभी प्लांट लगातार चल रहे हैं। नियमित आपूर्ति भी मिल रही है। उपभोक्ता अनावश्यक रूप से गैस के लिए पैनिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को रसोई गैस स्टोर करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से आपूर्ति प्रभावित होगी, बैक लॉक बनने लगेगा।


गोदामों से सिलिंडर वितरण पर लगे रोक
पुर्दिलपुर से पार्षद मनु जायसवाल ने मांग किया कि गैस गोदामों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र की सभी गैस एजेंसियों से गोदाम का सीधे उपभोक्ताओं को वितरण बंद कराया जाए। बल्कि पुलिस बल तैनात कर होम डिलेवरी सुनिश्चित कराई जाए।
 
लाइव-एक 
गोल्डेन गैस सर्विस: सुबह 9 बजे-सचित्र
महेवा फलमण्डी स्थित गोल्डेन गैस सर्विस पर बुधवार की सुबह 5.30 बजे से ही उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। 500 से ज्यादा लोगों ने कतार में लग कर रसोई गैस लिया। लोगों के दबाव में होम डिलेवरी वाली गाड़ियां भी नहीं निकल पा रहीं थीं। यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी अनुपालन नहीं दिखा। 


लाइव-दो
मॉ सरयू इंडियन गैस सर्विस: सुबह 8 बजे-सचित्र
गोला कस्बा स्थित इंडियन गैस के वितरक मॉ सरयू इंडियन गैस सर्विस पर सुबह 5 बजे से ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तकरीबन 600 उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए। होम डिलेवरी की नौबत ही नहीं आई। अफरातफरी का माहौल देख पुलिस की गाड़ियां भी पहुंच गई।