होम क्वारंटीन का पालन न कर बांट रहा था शादी का कार्ड, पुलिस ने दर्ज किया केस

होम क्वारंटीन का पालन न कर बांट रहा था शादी का कार्ड, पुलिस ने दर्ज किया केस


संतकबीरनगर की बखिरा पुलिस ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए क्वारंटीन का पालन न करने पर पहला मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम खलीलाबाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि विदेश से आया छरांछ गांव निवासी एक व्यक्ति क्वारंटीन में रहने के बजाय शादी का कार्ड बांट रहा था।


तहरीर में एसडीएम खलीलाबाद एसपी सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में डीएम के निर्देश पर धारा 144 लागू है। महानगरों और विदेश से आए हुए व्यक्तियों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। बखिरा थाना क्षेत्र का छरांछ गांव का निवासी अफसर अली पुत्र रियाजुल्लाह दमन से अपने घर पर आया है। इसको अपने घर पर होम कोरेन्टाईन का निर्देश दिया गया था। निर्देश का उल्लघंन कर वह व्यक्ति अपने रिश्तेदारी में गोरखपुर तक घूम-घूम कर शादी का कार्ड बांटते पाया गया। उसने शासन के निर्देशों का उल्लघंन कर कोरोना संक्रमण को फैलाने का कार्य किया। 


उसके कृत्य से आम जनता में कोरोना वायरस कोविड-19 फैलने की प्रबल आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है। पुलिस ने अफसर अली के खिलाफ सरकार द्वारा घोषित आदेश का उल्लंघन, लापरवाही से जीवन के लिए घातक किसी भी बीमारी का संक्रमण को फैलाने की आशंका वाले किसी कार्य को करना और जीवन के लिए खतरनाक किसी भी बीमारी को फैलाने की संभावना के लिए जानबूझकर काम करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।