देर रात ड्यूटी से घर लौटा लेखपाल, सुबह हो गई मौत
बस्ती सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल की बुधवार की सुबह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास स्थित आवास पर मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण बचाव कार्य के मद्देनजर उनकी ड्यूटी सीएचसी सांऊघाट पर लगाई गई थी। मंगलवार की रात दस बजे की शिफ्ट खत्म लेखपाल विजय पाल (39) घर लौटे थे।
सूचना पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल, एसीएमओ सीएल कन्नौजिया और तहसीलदार पवन जायसवाल पड़िया खास पहुंच गए। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुगर के मरीज थे और इसकी दवा खाते थे। और कोई परेशानी नहीं थी। मंगलवार की रात करीब 11 बजे घर पहुंचे और छोला-पूड़ी खाकर सो गए।
सुबह बेटा देर होने पर जगाने पहुंचा। काफी प्रयास के बाद भी नहीं उठे तो मां को बुलाया। मां पहुंची और देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। एसडीएम श्रीप्रकाश ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई हैं। मृतक लेखपाल के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।