डीआईजी की सख्ती पर फिर हत्या के एंगिल की जांच

डीआईजी की सख्ती पर फिर हत्या के एंगिल की जांच


दवा कारोबारी की तीन गोली से उलझी पुलिस ने डीआईजी की सख्ती के बाद एक बार फिर हत्या के एंगिल से जांच आगे बढ़ाई है। सईद और अनस से जुड़े लोगों की हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उधर, एफएसएल नमूना लेकर लखनऊ गई टीम लौट आई है। सोमवार तक एफएसएल रिपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


दवा कारोबारी सईद अहमद की मौत को एक सप्ताह हो गया है पर एक सप्ताह बाद भी हत्या और आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। सईद के इकलौते बेटे अनस ने पिता के खुदकुशी की बात कहते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। जबकि तीन गोली मारकर किसी के खुदकुशी करने की बात किसी को हजम नहीं हो रही है यही वजह है कि हर तरह की जांच कराई जा रही है।


जहां सईद की लाश मिली है वहां तक घर के सदस्यों के अलावा किसी और के जाने की कोई गुंजाइश नहीं लग रही है। अगर बाहर का कोई व्यक्ति भी पहुंचेगा तब भी घर के किसी न किसी सदस्य की मिलीभगत जरूर होगी। लेकिन पुलिस अब तक की जांच में कुछ भी हासिल नहीं कर पाई है। घटनावाली रात घर में छह नौकरों के अलावा अनस उसकी पत्नी और बच्चा तथा बड़े पिता और उनकी पत्नी मौजूद थी।


डीआईजी राजेश मोडक इस मामले की प्रगति की रोजाना जानकारी ले रहे हैं क्योंकि उन्हें भी यह यकीन नहीं हो रहा है कि कोई तीन गोली मारकर खुदकुशी कर सकता है। डीआईजी ने न सिर्फ सभी एंगिल से जांच करने के लिए कहा है बल्कि एक्सपर्ट की राय की अहमियत देने की बात कही है।